प्रिय पाठक ,
आज हम आपको भारत में महिलाओं की शिक्षा की स्तिथि के बारे में बताएँगे | इसे हम दो भागो में समझेंगे
पहला ग्रामीण क्षेत्र दूसरा शहरी क्षेत्र भारत की ७०% जनसँख्या ग्रामीण इलाकों में निवास करती है और मुख्य व्यवसाय कृषि है उसी से ही उनका जीवन यापन होता है भारतीय कृषि मानसून पर निर्भर करती है जिससे उनकी आय मानसून पर निर्भर करती है |
भारत में पितृसत्तात्मक शैली का प्रचलन है और पुत्र को वरीयता दी जाती है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो इसलिए उनकी शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाता है परन्तु समय के अनुसार काफी बदलाव हुआ है अब महिलाओं को भी शिक्षा प्रदान की जाती है परन्तु कम आय होने के कारण आज भी उन्हें उच्च शिक्षा से वंचित रखा जाता है बारहवी के बाद उनका विवाह कर दिया जाता है परन्तु मेरा ऐसा मानना है की उन्हें भी उच्च शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि उन्हें भी समान अधिकार मिले उच्च शिक्षा से वो भी रोजगार को प्राप्त करेंगी और समाज को आगे बढ़ने में मदद करेंगी ऐसा देखा गया है की घर की जिम्मेदारी पति की होती है पति की मृत्यु के बाद महिलाये बेबस और लाचार हो जाती है उन्हें दर दर की ठोकर खानी पड़ती है अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी के लिए न तो परिवार साथ देता है और न ही रिस्तेदार इसलिए महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरुरी है और रोजगार परक शिक्षा दी जाय तो ज्यादा बेहतर होगा उनके बेहतर भविष्य के लिए | ग्राफ देखें
शहरी क्षेत्रों में काफी हद तक सुधार हुआ है और उनकी साक्षरता में वृद्धि देखी गयी है लोगों में जागरूकता और संसाधनों की पूर्ति की वजह से उनको उच्च शिक्षा मिल जाती है और रोजगार के लिए भी संसाधन उपलब्ध है वही गावो की बात करें तो उच्च शिक्षा के लिए घर से काफी दूर जाना पड़ता है और रोजगार की स्तिथि बहुत ही दयनीय है पुरषों को रोजगार के लिए दूसरी जगह पर जाना पड़ता है १००० मील दूर परिवार से अलग | ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ये असंभव जैसी बात है क्यूंकि सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं है अकेले रहकर नौकरी कर पाना | जो महिलाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर लेती है उनकी सबसे बड़ी समस्या रोजगार की होती है ग्रामीण क्षेत्रों में |
महिलाओं को शिक्षित करने से न एक सभ्य परिवार का निर्माण होता है बल्कि एक सभ्य समाज का भी निर्माण होता है हर क्षेत्रो में पुरुष ही प्रधान बनकर नेतृत्व करते थे परन्तु आज महिलाएं भी प्रधान बनकर नेतृत्व कर रही है और पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है महिलाओं के शिक्षा प्राप्त करने से उनमे हौंसला बढ़ता है ,आत्मविश्वास बढ़ता है और वो आत्मनिर्भर बनती है महिलाओं को खुद की बातें प्रस्तुत करने का मौका मिलता है। वो समाज के सामने आकर अपनी बातें रखती है जिससे समाज में नये नए बदलाव आते है महिलाओं के शिक्षित होने से अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा। क्यूंकि जिस प्रकार आज शहर की लड़कियां हर छेत्र में अपना वर्चस्व दिख रही है चाहे वह रेल हो या खेल हो , फिल्म हो या राजनीति, स्कूल हो या अस्पताल। ठीक उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को भी मौका मिलना चहिये ये बात उनके माता पिता को समझनी चाहिए और सरकार को भी नए नए योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक मदद करनी चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्र की लड़किया इस कारन भी नहीं पढ़ पाती है की वह पर स्कूलों में महिला अध्यापिकाओं की कमी होना जिसके कारन वो अपनी समस्या को खुलकर नहीं बता पाती , लड़कियों के लिए अलग स्कूल पर जोर दिया जाना चहिए और उनकी शिक्षा रोजगार परक होनी चाहिए।
कुछ लड़कियां इसलिए भी नहीं पढ़ती है की पढ़ लिख कर होगा क्या करना तो घर का काम ही है तो उनकी सोंच सीमित हो जाती है और वो स्कूल ही नही जाती और उनके माँ बाप भी इसी सोंच के साथ नहीं जाने देते। ग्रामीण क्षेत्रं में ये समस्या आज भी बिकराल रूप धारण किये हुए है सबको शिक्षा का अधिकार है इसलिए इस सोंच को बदलना होगा कि बेटिया पढ़ लिख कर क्या करेंगी। पढ़ेगी बेटियाँ तो बढ़ेंगी बेटियां
धन्यवाद
......................................................................................................................................................................
आज हम आपको भारत में महिलाओं की शिक्षा की स्तिथि के बारे में बताएँगे | इसे हम दो भागो में समझेंगे
पहला ग्रामीण क्षेत्र दूसरा शहरी क्षेत्र भारत की ७०% जनसँख्या ग्रामीण इलाकों में निवास करती है और मुख्य व्यवसाय कृषि है उसी से ही उनका जीवन यापन होता है भारतीय कृषि मानसून पर निर्भर करती है जिससे उनकी आय मानसून पर निर्भर करती है |
भारत में पितृसत्तात्मक शैली का प्रचलन है और पुत्र को वरीयता दी जाती है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो इसलिए उनकी शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाता है परन्तु समय के अनुसार काफी बदलाव हुआ है अब महिलाओं को भी शिक्षा प्रदान की जाती है परन्तु कम आय होने के कारण आज भी उन्हें उच्च शिक्षा से वंचित रखा जाता है बारहवी के बाद उनका विवाह कर दिया जाता है परन्तु मेरा ऐसा मानना है की उन्हें भी उच्च शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि उन्हें भी समान अधिकार मिले उच्च शिक्षा से वो भी रोजगार को प्राप्त करेंगी और समाज को आगे बढ़ने में मदद करेंगी ऐसा देखा गया है की घर की जिम्मेदारी पति की होती है पति की मृत्यु के बाद महिलाये बेबस और लाचार हो जाती है उन्हें दर दर की ठोकर खानी पड़ती है अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी के लिए न तो परिवार साथ देता है और न ही रिस्तेदार इसलिए महिलाओं को शिक्षित होना बहुत जरुरी है और रोजगार परक शिक्षा दी जाय तो ज्यादा बेहतर होगा उनके बेहतर भविष्य के लिए | ग्राफ देखें
शहरी क्षेत्रों में काफी हद तक सुधार हुआ है और उनकी साक्षरता में वृद्धि देखी गयी है लोगों में जागरूकता और संसाधनों की पूर्ति की वजह से उनको उच्च शिक्षा मिल जाती है और रोजगार के लिए भी संसाधन उपलब्ध है वही गावो की बात करें तो उच्च शिक्षा के लिए घर से काफी दूर जाना पड़ता है और रोजगार की स्तिथि बहुत ही दयनीय है पुरषों को रोजगार के लिए दूसरी जगह पर जाना पड़ता है १००० मील दूर परिवार से अलग | ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ये असंभव जैसी बात है क्यूंकि सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं है अकेले रहकर नौकरी कर पाना | जो महिलाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर लेती है उनकी सबसे बड़ी समस्या रोजगार की होती है ग्रामीण क्षेत्रों में |
महिलाओं को शिक्षित करने से न एक सभ्य परिवार का निर्माण होता है बल्कि एक सभ्य समाज का भी निर्माण होता है हर क्षेत्रो में पुरुष ही प्रधान बनकर नेतृत्व करते थे परन्तु आज महिलाएं भी प्रधान बनकर नेतृत्व कर रही है और पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है महिलाओं के शिक्षा प्राप्त करने से उनमे हौंसला बढ़ता है ,आत्मविश्वास बढ़ता है और वो आत्मनिर्भर बनती है महिलाओं को खुद की बातें प्रस्तुत करने का मौका मिलता है। वो समाज के सामने आकर अपनी बातें रखती है जिससे समाज में नये नए बदलाव आते है महिलाओं के शिक्षित होने से अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा। क्यूंकि जिस प्रकार आज शहर की लड़कियां हर छेत्र में अपना वर्चस्व दिख रही है चाहे वह रेल हो या खेल हो , फिल्म हो या राजनीति, स्कूल हो या अस्पताल। ठीक उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को भी मौका मिलना चहिये ये बात उनके माता पिता को समझनी चाहिए और सरकार को भी नए नए योजनाओं के माध्यम से उन्हें आर्थिक मदद करनी चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्र की लड़किया इस कारन भी नहीं पढ़ पाती है की वह पर स्कूलों में महिला अध्यापिकाओं की कमी होना जिसके कारन वो अपनी समस्या को खुलकर नहीं बता पाती , लड़कियों के लिए अलग स्कूल पर जोर दिया जाना चहिए और उनकी शिक्षा रोजगार परक होनी चाहिए।
कुछ लड़कियां इसलिए भी नहीं पढ़ती है की पढ़ लिख कर होगा क्या करना तो घर का काम ही है तो उनकी सोंच सीमित हो जाती है और वो स्कूल ही नही जाती और उनके माँ बाप भी इसी सोंच के साथ नहीं जाने देते। ग्रामीण क्षेत्रं में ये समस्या आज भी बिकराल रूप धारण किये हुए है सबको शिक्षा का अधिकार है इसलिए इस सोंच को बदलना होगा कि बेटिया पढ़ लिख कर क्या करेंगी। पढ़ेगी बेटियाँ तो बढ़ेंगी बेटियां
धन्यवाद
......................................................................................................................................................................
If you are a book lover must read more about status of women in India.
<iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" frameborder="0" src="//ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ac&ref=qf_sp_asin_til&ad_type=product_link&tracking_id=rohit0099-21&marketplace=amazon®ion=IN&placement=9350742993&asins=9350742993&linkId=9274750bda238f71e7ff61e83e0887db&show_border=false&link_opens_in_new_window=false&price_color=333333&title_color=0066c0&bg_color=ffffff">
</iframe>
......................................................................................................................................................................
Dear reader,
Today we will tell you about the state of women's education in India. We will understand this in two parts
First rural area Second urban area 70% of the population of India lives in rural areas and their main occupation is agriculture, from that they live, Indian agriculture depends on monsoon, so their income depends on monsoon.
Patriarchal style prevails in India and preference is given to the son, irrespective of the field, so there is a lot of emphasis on their education, but there has been a lot of change over time, now women are also provided education but having low income. Due to this, even today, they are deprived of higher education, they are married after twelfth, but I believe that they are also given higher education. It should be known that they will also get equal rights, they will also get employment with higher education and help the society to move forward. It has been seen that the husband is responsible for the house, after the death of the husband, women become helpless and helpless. The rate has to stumble, neither the family nor the relatives support their children for two days' bread, so it is very important for women to be educated and Labor intensive to be taught will be much better for their future | See graph
Urban areas have improved to a great extent and their literacy has seen an increase, due to the awareness of people and the fulfillment of resources, they get higher education and resources for employment are also available. Talk of villages, higher education. We have to go far away from home and the employment situation is very pathetic. Men have to move to another place for employment 1000 miles apart from family. It is like impossible for women in rural areas because it is not right from the point of view of security to be able to work alone. The biggest problem for women who get higher education is employment in rural areas.
Educating women not only creates a decent family but also creates a civilized society, in every field, men used to lead as leaders, but today women are also leading as leaders and men walk shoulder to shoulder. It has been encouraging women to get education, increase confidence and become self-reliant, submit their own things to women Get a chance to do. She comes in front of the society and keeps her talk, which brings new changes in the society, the economy will also improve by educating women. Because the way the girls of the city are showing their dominance in every area today, whether it is rail or sports, film or politics, school or hospital. In the same way, girls in rural areas should also get a chance and their parents should understand this and the government should also help them financially through new schemes.
Girls in rural areas are unable to study because of the lack of female teachers in schools due to which they are not able to articulate their problems, a separate school for girls should be emphasized and their education should be employment oriented.
Some girls do not even study what to do by reading and writing, if they have to do household work, then their thinking is limited and they do not go to school and their parents also do not allow them to go with this thought. In rural areas even today, this problem is taking place in the form of sale, everyone has the right to education, so this thinking will have to change what the daughters will do after studying. Daughters will read, daughters will grow
Thank you
👍
ReplyDeleteAre sir g u r talking about real things and facts.. Ur contents r amzing alwyss
ReplyDeleteNice sir g... U r great
ReplyDeleteSuperb
ReplyDeleteTrue ye baat sbko pta hona chahiyay.. Well done
ReplyDelete