Saturday, April 4, 2020

Status of women in India 2020- historical Riwaz

प्रिय पाठक ,
आज आपको हम भारत में प्रचलित कुछ ऐतिहासिक प्रथाओं के बारे में बताएँगे | जैसे की सती प्रथा ,जौहर ,पर्दा प्रथा ,देवदासी प्रथा |
सती प्रथा- ये प्रथा मध्यकालीन  समय में प्रचलित थी जिसमे पति की मृत्यु के बाद पत्नी को उसके अंतिम संस्कार के समय अपने प्राणो की आहुति देनी पड़ती थी परन्तु आज ये प्रथा पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है |
जौहर - यह प्रथा राजपूत समाज में काफी प्रचलित थी युद्ध के दौरान सभी हारे हुए योद्धाओं की पत्नियों और बेटियों के द्वारा शत्रु के द्वारा बंदी बनाये जाने और यौन उत्पीड़न से बचने के लिए स्वैच्छा से प्राणो की आहुति देना जौहर कहलाता था परन्तु आज लोकतंत्र होने की वजह से ये समाप्त हो गया है |
देवदासी प्रथा - ये प्रथा दक्षिण भारत में प्रचलित थी जहा पर महिलाओं की शादी मंदिर के देवताओं से की जाती थी परन्तु उनका शोशण किया जाने लगा और आज के समय में ये बंद हो गया है |
पर्दा प्रथा - यह एक ऐसी प्रथा है  जो कि आज भी प्रचलित है इस प्रथा में महिलाएं अपने चेहरे को पूर्ण रूप से ढक कर रहती है ग्रामीण इलाकों में इसका प्रचलन आज भी बड़े पैमाने पर है यह मुस्लिम और हिन्दू दोनों धर्मों में है धर्म गुरुओं के कारन इस कुरीति का समाप्ति नहीं हो पा रही है कही न कही यह उनके स्वतंत्रता को भी बाधित करता है सामाजिक जागरूकता ही इसको  समाप्त कर सकता है पर्दा प्रथा महिलाओं की क्रियाकलापों को  बाधित करता है इस प्रथा से उनके अधिकारों का हनन होता है सभी को खुलकर जीने का अधिकर है मैं सभी लोगों से यही कहना चाहूंगा की इस प्रथा को और न बढ़ाएं | उदाहरण के लिए छायाचित्र जरूर देखे |

धन्यवाद










...................................................................................................................................................................


Dear reader,
Today we will tell you about some historical practices prevalent in India. Such as Sati system, Jauhar, Parda system, Devadasi system.
Sati system- This practice was prevalent in the medieval times in which after the death of the husband, the wife had to sacrifice her life at the time of her funeral, but today this practice has completely stopped.
Jauhar - This practice was quite prevalent in the Rajput society. Wives and daughters of all the defeated warriors during the war, voluntarily sacrificing their lives to keep them captive by the enemy and to avoid sexual harassment, were called Jauhar but today democracy Because it is finished.
Devadasi system - This practice was prevalent in South India, where women were married to the Gods of the temple, but they started being exploited and today it has stopped.
Parda system - This is a practice that is still practiced today, in this practice women keep their face fully covered and in rural areas it is still prevalent in large scale, it is in both Muslim and Hindu religions. Due to this, this evil practice is not going to end anywhere or it also hinders their freedom, only social awareness can end it.Curtain system impedes the activities of women; This practice violates their rights. Everyone has the right to live freely. I would like to say to all people that this practice should not be increased further. For example, you must see the photographs.


Thank you

No comments:

Post a Comment