प्रिय पाठक ,
एक ऐसा समय था जब भारत में महिलाओं की स्तिथि काफी विचारणीय थी चाहे वो ग्रामीण छेत्र हो या शहरी छेत्र सभी जगह पर महिलाओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था | कुछ कुरीतियों व शिक्षा की कमी के कारण उन्हें बराबरी का हक़ नहीं मिलता था बाल विवाह उनमे एक बड़ी समस्या थी कहते हैं समय बड़ा बलवान होता हैं समय के साथ हमारे देश में भी बदलाव आया और बाल विवाह पूर्ण रूप से बंद हो गया | सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ने इसमें अहम् भूमिका निभाई , आज की स्तिथि काफी अच्छी हैं महिलाएं इस कुरीति से मुक्त हैं बाल विवाह के परिणाम बहुत ही भयंकर होते थे कम उम्र में माँ बन जाना जिसकी वजह से उन्हें उच्च शिक्षा नही मिल पाती थी और अपनी पूरी जिंदगी गृह कार्यों में गुजारनी पड़ती थी
प्रिये पाठक अगर आपके देश में ऐसी कोई कुरीतियां है या थी तो कमेंट में जरूर बताए | उदाहरण हेतु छायाप्रति जरूर देखे |
धन्यवाद
...................................................................................................................................................................
There was a time when the situation of women in India was quite considerable, whether it was rural areas or urban areas, women had to face a lot of problems everywhere. Due to some malpractices and lack of education, they did not get equal rights. Child marriage was a big problem in them, saying that time is very strong. Over time there was a change in our country and child marriage completely stopped. Government and non-governmental organizations played an important role in this, today's situation is very good, women are free from this evil practice.The consequences of child marriage were very terrible, becoming a mother at young age due to which she could not get higher education and had to spend her entire life in home affairs.
Dear reader, if there are any such evils in your country, then please tell in the comments. Must see the photocopy for example.
Thank you
No comments:
Post a Comment